राजनीति

कल बिलासपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का रहेगा जमवाड़ा!….प्रदेशभर के कांग्रेस नेताओं को बिलासपुर पहुँचने का पहुंचा फरमान, लाठीचार्ज को लेकर बनाएंगे रणनीति

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा चुकी है, कांग्रेस कमेटी मामले को लेकर अब कल बिलासपुर में प्रदेश के आला नेताओं को पहुँचने का फरमान जारी कर दी है, बैठक के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी | बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से लेकर तमाम नेता उपस्थित रहेंगे |
बता दें कि कल रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणीं की पहली बैठक रखी गई थी, लेकिन बिलासपुर की घटना के बाद अब उक्त बैठक बिलासपुर में रखने का फैसला लिया गया है, कल यानि 20 सितम्बर को प्रदश कार्यकारिणी की पहली बैठक बिलासपुर में रखी गई है | इस बैठक में प्रदेश स्तर के तमाम नेता शामिल होंगे |

इस बैठक में शामिल होने के लिए कल राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव कल दोपहर बिलासपुर पहुचेंगी, इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल दिल्ली से आज रात्रि 8 :00 बजे जेट की नियमित विमान सेवा से रायपुर पहुंचेंगे, फिर कल वहां से बैठक में शामिल होने के लिए बिलासपुर आएंगे | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव पहुंच चुके है। बताया जा रहा है की इस बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close