कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के एक और सराहनीय प्रयास से जिले को मिली सफलता!…. ”प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के बेहतर क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में जशपुर अव्वल
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् जशपुर जिले को बेहतर कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । इस योजना के तहत् जिले में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2018 -19 तक कुल 158132 कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त था। जिसमें 1 लाख 26 हजार 436 गैस कनेक्शन जिले के हितग्राहियों को प्रदान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांटे गए कनेक्शन प्राप्त लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। जो कि पूरे राज्य में जिले को पहले स्थान पर दर्शाता है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् वर्ष 2016-17 में 50000 प्राप्त लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। वर्ष 2017-18 में 60478 का लक्ष्य के विरूद्ध 56292 कनेक्शन का वितरण किया गया। साथ ही वर्ष 2018-19 में 47654 के लक्ष्य के विरूद्ध 18266 कनेक्श प्रदान कर दिया गया है। विकासखंड जशपुर में गैस एजेंसी के द्वारा कुल 15336 गैस कनेक्शन, कुनकुरी विकासखंड के गैस एजेंसी के द्वारा 28930 गैस कनेक्शन, पत्थलगांव विकासखंड के गैस एजेंसी के द्वारा 40217 और बगीचा विकासखंड के गैस एजेंसी द्वारा 41954 गैस एजेंसी का वितरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को खाना पकाने के लिए उपयोगी जीवाशम की आवश्यकता होती है जो कि वह अशुद्ध जीव असम का प्रयोग करते हैं जिससे कई बीमारियां फैलती हैं और ग्रामीण इलाकों में लगातार पेड़ कम होने की वजह से श्री प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को उज्ज्वला योजना के नाम से शुरुआत की है इस योजना में सभी गरीब परिवारों को जो बीपीएल श्रेणी के नीचे आते हैं उनको एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। आज केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल रही है। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी मिल रहा और उनकी सेहत की सुरक्षा भी हो रही है।