कलेक्टर पी दयानन्द के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा!…चुनाव परिणाम बदलने का आरोप, निर्वाचन कार्य से अलग रखने की मांग…जानिए क्या है पूरा मामला
बिलासपुर कलेक्टर पी दयानन्द चुनाव से पहले निर्वाचन कार्य को लेकर एकबार फिर विवादों में दिखाई दे रहे हैं, जिला पंचायत कबीरधाम के निर्वाचन में परिणाम में गड़गड़ी का मामला दयानन्द का पीछा नहीं छोड़ रहा है | जिला कांग्रेस कमेटी कर्वधा के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने कलेक्टर पी दयानंद को राजनीतिक दल भाजपा से प्रभावित बताते हुए इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की है | इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर पी दयानंद को विधानसभा निर्वाचन कार्य की प्रक्रिया से दूर रखने की मांग की है |
बता दें कि कबीरधाम के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने निर्वाचन आयोग से बिलासपुर कलेक्टर पी दयानद की शिकायत करते हुए कलेकटर पी दयानंद को विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया से दूर रखने की मांग की है | कलेक्टर पी दयानन्द पर आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2014 के जिला पंचायत चुनाव में पी दयानद ने प्रशासनिक तंत्र का दुरप्रयोग करते हुए कलेक्टर ने वोटों के टेबुलेशन में हेराफेरी और ओवर राईटिंग से टोटल मतों की संख्या को बदल दिया था | जिसके कारण चुनाव जीत कर भी हम चुनाव हार गए थे |
कबीरधाम कांग्रेस अध्यक्ष साहू ने मुख्य निर्वाचन आयोग को दी गई शिकायत की एक प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को भी सौंपी गई है | जिसमें कहा गया है कि कलेक्टर पी दयानद भाजपा के इशारे पर कार्य करती है | इसलिए कलेक्टर पी दयानद को विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया से दूर रखा जाए | जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित न हो |
जानिए क्या था पूरा मामला
बता दे कि जब साल 2014 में कबीरधाम में जिला पंचयत चुनाव हुआ था तो उस समय वहां की कलेक्टर पी दयानद थे | उस समय जिला पंचायत कबीरधाम के वार्ड क्रमांक 9 व 13 के चुनाव परिणाम को लेकर भारी विवाद हुआ था | वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रहे मोहम्मद कलीम खान व वार्ड क्रमांक 13 से प्रत्याशी रहे राम कृष्ण साहू ने कलेक्टर पर चुनाव परिणाम बदलने की आरोप लगाया था | इसके लिए दोनों प्रत्याशियों ने जिला जिला न्यायालय, कर्वधा में परिवाद भी पेश किया था | दोनों प्रत्याशियों ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर ने अपने प्रशासनिक तंत्र का दुरप्रयोग करते हुए उन्हें चुनाव हरवाया था | इसके साबुत भी न्यायालय में पेश भी किया गया था | जहां चुनाव के दस्तावेजों में काट छाट की बात सामने आई थी, अभी ये मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबित है |