इस कलेक्टर को सलाम, गर्मी में तप रहे बच्चों के वार्ड में लगवा दिया अपने चैंबर का AC….बीमारी से जूझ रहे बच्चे गर्मी से थे हलाकान
सरकारी अस्पताल में बीमारी के साथ गर्मी से जूझ रहे बच्चों को कलेक्टर ने राहत दी है, कलेक्टर ने अपने दफ्तर में लगे एसी को वहां से हटवाकर बच्चों के अस्पताल में लगवा दिया है, चाइल्ड गवर्नमेंट हॉस्पिटल में तेज गर्मी की वजह से बच्चे काफी परेशान थे, इसे देखते हुए जिला कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अपने चैंबर और दफ्तर में लगे चार एसी को वहां से हटाकर बच्चों के इस अस्पताल में लगा दिया है |
मध्यप्रदेश उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि ये अचानक से लिया गया फैसला था, एनआरसी बिल्डिंग के अंदर सचमुच में काफी गर्मी थी, हमलोग एसी अरेंज कर रहे हैं, लेकिन हमने महसूस किया की एसी को तुरंत लगाने की जरूरत है, क्योंकि वहां बच्चे थे, एनआरसी में 4 ब्लॉक हैं, हमने सभी में एसी लगवा दिया है |
बता दें कि अभी तेज धूप और लू से जिले का तापमान अभी 42 से 45 डिग्री के आसपास है, वही गर्म हवा भी तेज चल रही है | आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. शनिवार को तापमान का आंकड़ा यही रहने वाला है. जबकि गुरुवार को यहां का अधिकतम गर्मी 46 डिग्री रिकॉर्ड की गई थी, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री थी |
District Collector Umaria, Swarochish Somavanshi: It was a spontaneous decision. It was really hot inside NRC building. We are arranging ACs but we felt they needed to be installed immediately as there were children. We have 4 NRCs in the block, we got ACs installed in all four. pic.twitter.com/c61OFWET9C
— ANI (@ANI) June 7, 2019
वही कलेक्टर के इस कदम की बच्चों के माता-पिता ने तारीफ की है, उनका कहना है कि पंखे से निकलने वाली गर्म हवा बच्चों की तबीयत को और खराब कर रही थी, लेकिन अब उन्हें राहत मिल रही है |
एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट