देश - विदेश

एसएसडी बड़गैया समेत चार आईएफएस अफसर बने CCF, डीपीसी में प्रमोशन को मिली हरीझंडी

राज्य सरकार ने प्रदेश के चार आईएफएस अफसरों की पदोन्नति हरीझंडी दिखा दी है । आज शाम हुए डीपीसी में चार आईएफएस अफसर को मुख्य वन संरक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। इसमें एसएसडी बड़गैया, जेके कटकवार, पीके केसर और देवाशीष बनर्जी शामिल हैं।

मंत्रालय में आज हुई डीपीसी में चीफ सिकरेट्री अजय सिंह, एडिशनल चीफ सिकरेट्री फॉरेस्ट सीके खेतान और प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह मौजूद थे। सीएफ से सीसीएफ प्रमोट करने के लिए चार आईएफएस अफसरों के नाम थे। इस डीपीसी में कुछ डीएफओ को सीएफ के पद पर भी पदोन्नत किया गया।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close