देश - विदेश
Trending

एक दिन में 39 नए मामले : छत्तीसगढ़ में देर शाम 20 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि, प्रदेश के कई जिलों में कोरोना की एंट्री….एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 109

छत्तीसगढ़ के लिए आज यानी शुक्रवार बेहद ख़राब दिन रहा | आज प्रदेश में 39 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, देरशाम आज प्रदेश में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि इससे पहले सुबह 19 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी थी | देरशाम 20 नए में बालोद से 4, कवर्धा से 5 राजनांदगांव से 2 गरियाबंद से 3 दुर्ग से 2 बलौदाबाजार से 4 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है | रायपुर ाईम्स में ट्वीट करके जानकारी दी है |

आपको बता दें कि प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है । देर शाम २०मरीज़ों के पुष्टि से पहले यहां आज दोपहर तक 19 नए मरीजों पुष्टि हुई थी | आज मिले नए 39 मरीजों में कोरबा से 12, कांकेर से 3, बेमेतरा से 1, बिलासपुर 1, कांकेर 1 बलरामपुर में 1, बालोद से 4, कवर्धा से 5, राजनांदगांव से 2, गरियाबंद से 3, दुर्ग से 2, बलौदाबाजार से 4 मरीज की पुष्टि हुई है । जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया |

बता दें कि अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 109 हो गई है, आज कोरोना के अभी तक कुल 39 कोरोना संक्रमण की मामले सामने आए हैं।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close