ताज़ातरीनद ब्यूरोक्रेट्स

फ़िल्मी है इस IPS की कहानी….बेटे के लिए बन सके बेहतरीन पिता, इसलिए IPS पद से दिया इस्तीफ

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कर्नाटक के इस सिंघम की कहानी थोड़ा फ़िल्मी है लेकिन इसे पढ़कर आपको भी अच्छा लगेगा। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (बेंगलुरू साउथ) के. अन्नामलई जो कर्नाटक में ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने लोगों की सेवा के लिए भारतीय पुलिस सेवा से मंगलवार को इस्तीफा दिया। इस आईपीएस अधिकारी के इस्तीफे से पूरा बेंगलुरु हैरान है | इस्तीफे के बाद आईपीएस के. अन्नामलाई अपनी जिंदगी अपने गांव घर परिवार में बीच बिताना चाहते है, वे आईपीएस जैसे प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर अपने बेटे के लिए एक अच्छे पिता बनना चाहते है | IPS ऑफिसर ने बेटे संग जिंदगी के इन सभी लम्हों को जीने के लिए हाई-प्रोफाइल नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, हां ये वही पद है जिसके लिए युवा दिन राज UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं. अन्नामलाई ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा,

Advertisement

“मैंने भारतीय पुलिस सेवा से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आधिकारिक प्रक्रिया समाप्त
होने में कुछ समय लग सकता है.”

अन्नामलाई ने कहा, “जो लोग मुझे लेकर अनुमान लगा रहे हैं कि आगे मेरे लिए क्या है, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मैं इतना छोटा आदमी हूं कि बुलंद महत्वकांक्षा नहीं रख सकता.”

उन्होंने लिखा, “मैं बस कुछ समय निकालना चाहता हूं और जीवन में उन छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना चाहता हूं, जिन्हें मैं याद कर रहा था, अपने बेटे के लिए एक अच्छा पिता बनना-जो मेरे हर समय का हकदार है क्योंकि वह तेजी से बड़ा हो रहा है, घर वापस आकर खेती करना और यह देखना कि क्या मेरी भेड़ें क्या अब भी मेरी बात मानती हैं क्योंकि अब मैं कोई पुलिस वाला नहीं हूं |

9 साल तक सेवा देने के बाद उन्होंने मंगलवार (28 मई) को इस्तीफा दिया है, वह बेंगलुरू साउथ डिवीजन के पुलिस कमीशनर के पद पर नियुक्त थे, के. अन्नामलाई तमिलनाडु के करूर के मूल निवासी हैं. वह 2011-बैच के कर्नाटक-कैडर अधिकारी हैं | आईपीएस अधिकारी के रूप में कर्नाटक में अपनी पोस्टिंग के बाद से अन्नामलाई ने चिकमंगलूर और उडुपी जैसे राज्य के पश्चिम तटीय जिलों में पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया | के. अन्नामलाई अपने सहकर्मियों के साथ- साथ आम जनता में भी लोकप्रिय थे |

अन्नामलाई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से मुलाकात की तो कुमारस्वामी ने उनसे इस्तीफ़ा वापस लेने पर विचार करने को कहा, वही अन्नामलाई का कहना है कि वो इस्तीफ़ा वापस नहीं लेंगे लेकिन उन्होंने ये अभी तक तय नहीं किया है कि आगे क्या करेंगे, इसका फैसला लेने के लिए उन्हें सोचने के 3 -4 महीने चाहिए |

 

IND vs WI: Rohit Sharma की तूफानी पारी, विराट-यशस्वी का शानदार प्रदर्शन, भारत ने पहले दिन बनाए 288 रन
READ
Advertisement
Back to top button