आबकारी मंत्री के जिले में “पियक्कड़ों की फौज”….हर साल गटक जाते हैं 300 करोड़ रुपए की शराब, तीन साल में उड़ाई 800 करोड़ की दारू
लेकिन इतने दीवाने भी क्या जो सिर्फ 800 करोड़ रुपए की शराब ही गटक जाए, वो भी सिर्फ तीन साल में । सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा । लेकिन ये सच्चाई है औऱ वो जिला कोई और नहीं बल्कि आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल का बिलासपुर है । मंत्री के जिले में पियक्कड़ों ने तीन साल में 801 करोड़ रुपए की दारु उड़ाई है |
शराब पीने वालों ने तो गजब ही कर दिया, जी हां बिलासपुर के निवासी बीते 3 साल में महीने में 801 करोड़ का शराब पी गए हैं । विधानसभा मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के जवाब में आबकारी मंत्री श्री अग्रवाल ने कि बिलासपुर जिलेवासियों ने पिछले तीन सालों में 8015428647 रुपए की शराब जातक चुके हैं |वित्त वर्ष 2015-16 में 219852811 रुपए, वित्त वर्ष 2016-17 में 2920751030 रुपए और वित्त वर्ष 2017-18 में 2901824806 रुपए की शराब की बिक्री हुई है | आगामी वित्त वर्ष में यह आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है ।
जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री में 150 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है । यह वृद्धि तब हुई जब राज्य सरकार ने दो सालों के दौरान 280 से ज्यादा दुकानों को बंद किया है । आंशिक शराबबंदी के तहत 2500 तक की आबादी वाले गांवों में शराब दुकानें बंद कर दी गई हैं । इस लिहाज से देखा जाए तो बाकी अन्य क्षेत्रों में शराब की खपत काफी बढ़ी है । जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में देशी शराब दुकान 44 और विदेशी शराब दुकान 27 है |