ताज़ातरीनन्यूज़

आदिवासियों के समर्थन में उतरे सीएम भूपेश, कहा- सदियों से आदिवासियों ने जंगल को बचाकर रखा है….उनके हक की जमीन उन्हें सौंप देना चाहिए

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आदिवासी आंदोलन को समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है, मुख्यमंत्री भूपेश ने रमन सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछली सरकार ने जनता का भरोसा लेकर फैसला नहीं किया जिसके चलते अब विरोध हो रहा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के फैसले की समीक्षा करने की जरुरत है। क्योंकि सरकारी प्रकिया पिछले सरकार ने पूरी की है, इसलिए इसके फिर से समीक्षा करने की आवश्यकता है।

Advertisement

वही मुंख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा है कि जंगल में रहने वाले आदिवासियों को उनके हक़ की ज़मीन सौंप देनी चाहिए। उन्होंने सदियों से जंगल को बचाकर रखा है। वे जंगल को बचा सकते हैं आप नहीं। वनाधिकार क़ानून को पिछले 13 साल में ठीक तरह से लागू नहीं किया गया। हम करेंगे।

बता दें कि अडानी की कंपनी को एनएमडीसी के 13 नंबर लोह अस्यक खदान देने के विरोध में गुरुवार से आदिवासियों ने हल्ला बोल दिया है, गुरुवार से ही पहुंचे हजारों के तादाद में आदिवासियों ने कल शुक्रवार को एनएमडीसी के चेकपोस्ट को घेर लिया और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है |एनएमडीसी के गेट के सामने की जगह अब इनका ठौर-ठिकाना बन गई है, और यह विरोध जब तक जारी रहेगा जब तक की डिपोजिट नंबर 13 का दिया गया ठेका सरकार रद्द नहीं कर देती |

बिग ब्रेकिंग : उज्जैन के महाकाल से दबोचा गया कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड विकास दुबे, 8 पुलिसवालों की हत्या का है आरोपी
READ
Advertisement
Back to top button