देश - विदेश

आज से शुरू हो रहा है छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र!…जोरदार हंगामे का आसार, विपक्ष फिर लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार यानि आज से शुरू हो रहा है । सत्र छह जुलाई तक चलेगा। इस दौरान तीन जुलाई को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस पर सदन में चार जुलाई को चर्चा होगी। पांच दिन के इस सत्र के लिए विधायकों ने 768 सवाल लगाए हैं। इसमें से 389 तारांकित और 379 अतारांकित हैं । सत्र के दौरान कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है । कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव लाने पर सहमति बन गई है।

राज्य में नवंबर में चुनाव होने हैं, इस लिहाज से यह सत्र मौजूदा चौथी विधानसभा का अंतिम सत्र होगा । सत्र के दौरान शिक्षाकर्मियों के संविलियन, पुलिस आंदोलन, सीडी कांड समेत अन्य मुद्दे उठ सकते हैं । सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष ने इसकी तैयारी भी कर ली है। सत्ता पक्ष भी जवाबी हमले की रणनीति बना चुका है। छह जुलाई को विधानसभा सदस्यों का सम्मान और विदाई समारोह होगा ।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close