द बाबूस न्यूज़द ब्यूरोक्रेट्स
Trending

आईएएस ने पेश की सादगी की मिसाल, 101 रुपये में किया विवाह, बारात में 11 लोग हुए शामिल

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में शादी एक ऐसा आयोजन होता है जिसमें परिवार अपना रुतबा दिखाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। वहीं दहेज भी अच्छा खासा चाहिए होता है। लेकिन जिले के शाहबाद गांव में रहने वाले एक आईएएस अधिकारी ने बिना दहेज लिए मात्र 101 रुपये में शादी करके समाज में एक मिसाल कायम की है।

Advertisement

तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहबाद गांव निवासी रणजीत सिंह के बेटे प्रशांत नागर 2019 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। प्रशांत नागर फिलहाल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं। उनका विवाह 20 जून को दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले रमेश कुमार की बेटी डॉ. मनीषा से हुआ। इस विवाह में न तो दिखावा हुआ और न ही बरातियों का मेला लगा। विवाह सादगीपूर्वक संपन्न हुआ और बरात में मात्र 11 लोग ही शामिल हुए। दिल्ली सहित फरीदाबाद में इस बिना दहेज के विवाह को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर (फाइल फोटो)

प्रशांत नागर के पिता रणजीत नागर ने बताया कि शादी-ब्याह में जो लोग अपनी हैसियत दिखाने के लिए रुपये व्यर्थ खर्च करते है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। बल्कि ऐसे रुपयों से वह जरूरतमंद कन्याओं के विवाह संपन्न करवाएं तो पुण्य हासिल करेंगे। उनके बेटे प्रशांत ने भी बिना दहेज सादगी पूर्वक शादी करने का संकल्प लिया था, जो पूरा किया। आईएएस अधिकारी के इस कदम की सराहना करते हुए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि ऐसे विवाह समाज को एक आईना दिखाने का काम करते है। दहेज लेना और देना दोनों ही गलत है इसलिए समाज को अब जागरूक होकर शादी-ब्याहों में व्यर्थ खर्चों से बचना चाहिए। ऐसा करके दहेज प्रथा का भी अंत होगा।

मिलिए छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS अधिकारी अंकिता शर्मा से, जिनके नाम से ही थर-थर कांपते हैं नक्सली....रवीना टंडन कर चुकी हैं तारीफ
READ
Advertisement
Back to top button