“अस्थि कलश यात्रा” को लेकर फिर विवादों में भाजपा, यात्रा में भीड़ जुटाने जनपद CEO ने जारी किया सरकारी आदेश, कांग्रेस ने साधा निशाना – सरकारी तंत्र का जमकर दुरूपयोग
देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा लगातार विवादों से घिरते दिखाई दे रही है, पहले शोक सभा में प्रदेश के दो कद्दावर मंत्री का जमकर हसीं ठहाका, फिर आज भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करना है | यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए जनपद पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से एक आदेश पत्र जारी हुआ है | जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच, खंड शिक्षा व विकासखंड अधिकारी, सचिवों को 50 – 50 लोग गांव से कलश यात्रा में लाने के लिए निर्देश दिए गए है | साथ ही यात्रा के लिए उन्हें अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिया गया है |
बता दे कि आज प्रदेश के पूरे 27 जिलों में कलश अस्थियां यात्रा निकाली जा रही है | सभी जिलों में कलश अस्थियां यात्रा निकालने के बाद नदियों में कलश अस्थियां को विसर्जित किया जाएगा, लेकिन जब से यह कार्यक्रम की शुरुवात हुई है तब से भाजपा लगातार विवादों से घिरते दिखाई दे रही है | आज एक सरकारी कार्यालय से जारी पत्र ने फिर भाजपा को विवाद में लेकर खड़ा कर दिया है | ग्राम पंचायत के सरपंचों, सचिवों ओर खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड अधिकारी को जनपद पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पत्र जारी कर आदेश दिया है कि कलश अस्थियां यात्रा में लोगों कि भीड़ बढ़ाने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करे, यात्रा में 50-50 लोग गांव से लेकर आने को लिखा गया है | मामला सामने आते ही प्रदेश कांग्रेस ने आदेश कॉपी को सोशल मिडिया में जारी करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकारी तंत्र का दुरूपयोग है | कलश अस्थिय यात्रा के नाम पर सरकार आंडबर करने में लगी है |