देश - विदेश

अवार्ड सेरेमनी एवम सम्मान समारोह : क्रिकेट संघ बिलासपुर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत…..सम्मान एवं अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन

स्थानीय होटल सिल्वर ओक में क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अवार्ड सेरेमनी एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। नवनियुक्त छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री जुबिन शाह एवं सचिव श्री मुकुल तिवारी का सम्मान किया साथ ही साथ सत्र 2022 23 में क्रिकेट संघ बिलासपुर की तरफ से राज्य का प्रतिनिधित्व एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग में खिलाड़ियों, कोच अंपायर एवं स्कोरर का सम्मान किया तथा उन्हें ट्रॉफी के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया। इस समारोह में बिलासपुर के पूर्व सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी, वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जुबिन शाह श्री मुकुल तिवारी श्री जी एस मूर्ति सहसचिव सीएससीएस, श्री मंगतराम अग्रवाल , श्री विजय केसरवानी,श्री नारायण आवती, अध्यक्ष क्रिकेट संघ बिलासपुर के नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल और क्रिकेट संघ बिलासपुर के गण माननीय सदस्य एवम खिलाड़ी उपस्थित थे । जिन्होंने बारी बारी से सारे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना के पश्चात समारोह में उपस्थित छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री जुबिन शाह एवं सचिव श्री मुकुल तिवारी का क्रिकेट संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के द्वारा महा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनके सम्मान में अतिथियों का जीवन परिचय पढ़ा गया । श्री जुबिन शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का सहयोग हमेशा बिलासपुर क्रिकेट संघ को मिलता रहेगा वही सचिव श्री मुकुल तिवारी जी ने कहां कि आने वाले वर्षों में बिलासपुर से भी कोई खिलाड़ी क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जिसके लिए वह पूरी तरीके से आश्वस्त है तथा ऐसे खिलाड़ी को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर हैं अन्य अतिथियों मैं विजय केशरवानी पूर्व अध्यक्ष क्रिकेट संघ बिलासपुर ने भी अपने उद्बोधन में बिलासपुर में क्रिकेट स्तर बढ़ावा देने की बात कही और यह कहा कि यह आयोजन बिलासपुर क्रिकेट के क्षेत्र में 1 मील का पत्थर साबित होगा तथा बिलासपुर में क्रिकेट को बढ़ावा देने में सहायक होगा । तथ्यपश्चात विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों को अवार्ड प्रदान किए गए जो निम्नांकित है

अंडर 14 आयु वर्ग में रणबीर चड्ढा एवं आर्यन सिंह, अंडर 16 वर्ग में आदित्य श्रीवास्तव, आकाशदीप सिंह एवं धनंजय नायक, अंडर-19 में रोहित नैथानी, जी श्रीकांत,शेख साहिल हुसैन एवं बसंत कुमार , अंडर 25 वर्ग में सनी पांडे, दीपक सिंह बघेल एवं स्नेहिल चड्ढा, रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व के लिए मयंक यादव, शाहबाज हुसैन एवं वासुदेव बरेट, वहीं महिला वर्ग में शिल्पा साहू, ऐश्वर्या सिंह सीवी पांडे, यशी पांडे, संजीता पटेल, प्रतिज्ञा सिंह, एवं दुर्गेश नंदिनी पुरस्कृत किए गए , इमर्जिंग स्कोरर का पुरस्कार नंद गिरीश कुमार, मोहम्मद जाकिर एवं इमर्जिंग अंपायर का पुरस्कार ऋषभ सोनी एवं अभिनव शर्मा को दिया गया , कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार सैयद शब्बीर अली एवं रितेश शुक्ला को दिया गया और “क्रिकेट श्री” सम्मान से बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्री नारायण मीणा को नवाजा गया । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया गया ।पूरे कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, रीतेश शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री, दिलीप सिंह, ओपी यादव , अलख डा, राजेश शुक्ला ,साई कुमार, dr आर डी पाठक, dr वैभव ओट्टलवार , गोविंद माधव गुप्ता , आलोक शर्मा, नसीम अनवर, रत्नेश सिंह, फिरोज अली, अपूर्व भंडारी, शैलेश सैमुअल, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, कमल चड्डा, रविशंकर चड्डा , गणमान्य नागरिक और क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद थे

हेमंत सोरेन चौथी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ, इंडिया गठबंधन के कई नेता रहें मौजूद
Back to top button
close