ताज़ातरीनसीजी खास

अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे अपना पहला बजट…….प्रदेश को मिल सकती है कई सौगात

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में अपनी सरकार की पहली बजट पेश करेंगे, बजट पेश करने से पहले योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2018-2019 विधानसभा के पटल पर रखेंगे। बताया जा रहा है भूपेश सरकार अपनी पहली बजट में कई सौगात प्रदेश के जनताओं को दे सकती है |

Advertisement

मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेश बघेल कल बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री की हैसियत से सदन में राज्य शासन का बजट पेश करेंगे | पिछली सरकार की तुलना में इस बार भूपेश सरकार को ज्यादा प्रश्न लगाए गए है |

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पहली बजट में प्रदेश की जनताओं को कई सौगाते दे सकती है, इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर भी लग सकती है | भूपेश सरकार अपनी जन-घोषणा पत्र और विभिन्न विभागों से मिले प्रस्तावों को लेकर बजट का रुपरेखा तैयार की है | वही विपक्ष भी सवालों की झड़ी लगाने वाली है, अभी तक विपक्ष की ओर से सदन में विपक्ष ने कुल 1,836 प्रश्न लगाए हैं, जिनमें से 1003 प्रश्न तारांकित और 823 प्रश्न अतारांकित शामिल है, इसके साथ ही साथ ही 66 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

बजट में शिक्षाकर्मियों को कोई बड़ी सौगात मिल सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इसके साथ ही बिजली बिल हाफ, किए गए जमीन अधिग्रहण को वापस दिलाने के लिए निति, फ़ूड फ़ॉर आल योजना के तहत 35 किलो चावल दिए जाने, 2 साल पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलयन के सौगात दे सकते है |

थोड़ी देर में बिलासपुर पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव, भव्य स्वागत की तैयारी में TS समर्थक, दो दिन रहेंगे शहर में
READ
Advertisement
Back to top button