
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और वाणिज्यिककर मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज बिलासपुर आ रहे है | दोनों अलग-अलग स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे |
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत आज शनिवार की दोपहर 12.30 बजे रेलवे स्टेशन रायपुर से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बिलासपुर प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 2.30 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर पहुंचेंगे । जहा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । उसके बाद शाम 5 बजे छग भवन बिलासपुर पहुंचेंगे फिर रात 8 बजे सड़क मार्ग द्वारा बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे ।
वही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल दोपहर 1 बजे कोरबा से बिलासपुर सीपत आएंगे, फिर यहा से दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे | उसके बाद वे रात 10 बजे बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे ।