अब कांग्रेस ने पूर्व IAS ओपी चौधरी पर लगाया “रायल्टी घोटाला” का आरोप, प्रेस कांफ्रेंस कर जमकर बरसे कांग्रेस नेता….पहले भी AAP के नेता लगा चुके हैं दंतेवाड़ा में जमीन घोटाला का आरोप
ब्यूरोक्रेट से नेता बने ओपी चौधरी पर एक बाद एक घोटाला का आरोप लगना शुरू हो गया है, पहले आम आदमी पार्टी ने लगाया, जिसके बाद अब कांग्रेस नेताओं ने चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पूर्व आईएएस चौधरी रायल्टी घोटाला का आरोप लगाया है |
कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, महासचिव गिरीश देवांगन ने सयुंक्त प्रेस कांफ्रेस लेकर पूर्व आईएएस चौधरी पर एक राजनांदगांव में रायल्टी घोटाला का आरोप लगाया है, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उन्हें एक भ्रष्ट अधिकारी करार दिया | कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने चौधरी के गुनाहों को छिपाने के लिए उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया और अब अपने पार्टी के टिकट से दागी अफसर को चुनाव लड़ाने को लेकर जुटी हुई है |
उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में चौधरी पर आरोप लगाया कि ओपी चौधरी ने फर्जी तरीके से रायल्टी जारी किया है, चौधरी ने रायल्टी सञ्चालन के नियमों का पालन नहीं किया, अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके सत्ता पक्ष के लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए काम किया है |
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि ओपी चौधरी जब दंतेवाड़ा के कलेक्टर थे, इसी दौरान कृषि भूमि को कमर्शियल भूमि में बदलकर बड़ा घोटाला किया गया था, मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिस पर कोर्ट ने उसे गलत ठहराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था परन्तु सरकार ने मामले को दबा दिया |