अब कांग्रेस के दावेदारों को काटना पड़ेगा “राजधानी का चक्कर”!…PCC ने DCC को ई-मेल कर दावेदारों के लिए भेजा निर्देश, दावेदारों में मचा हड़कंप
कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ने को इक्छुक दावेदारों को अब रायपुर का चक्कर काटना पड़ेगा | पीसीसी के नए आदेश के अनुसार अब प्रदेश के 90 विधानसभा के दावेदारों को रायपुर कोषाध्यक्ष से एनओसी लेना होगा | इसके बिना फॉर्म जमा करने पर आवेदन निरस्त मन जायेगा |
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की “आवेदन दो टिकट लो” फार्मूला के लिए आवेदन फॉर्म दिए जा रहे हैं, पिछले तीन दिनों में हरेक विधानसभा में दावेदारों की फ़ौज खड़ी हो चुकी है | आवेदन के तीसरे पन्ने में दावेदारों को कांग्रेस के कोषाध्यक्ष से एनओसी लेने के लिए कहा गया है, अब तक जिला कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष से एनओसी लेने की बात कही जा रही थी, लेकिन आज अचानक पीसीसी से सभी डीसीसी को एक मेल किया गया है, इस मेल के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दावेदारों को रायपुर पीसीसी कोषाध्यक्ष से एनओसी लेना पड़ेगा | आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में समस्त प्रविष्टियां भरने के बाद आखिरी कॉलम में निर्धारित प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल जी एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के एकाउंटेंट देवेन्द्र डडसेना जी से प्राप्त अदेयता प्रमाण पत्र (एन. ओ. सी.) के बाद ही आवेदन जमा करें। विधानसभा चुनाव के इच्छुक समस्त संभावित आवेदकों को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर जाकर अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अदेयता प्रमाण पत्र व समस्त प्रविष्टियों के बाद आवेदन निर्धारित तिथि 07 अगस्त तक संबंधित ब्लाॅक में जमा करना होगा। इस एनओसी के बाद ही फॉर्म जमा लिया जायेगा, एनओसी नहीं लेने पर फॉर्म को निरस्त माना जायेगा | इसके चलते अब प्रदेशभर से दावेदारों को रायपुर राजधानी का चककर काटना पड़ेगा |