“अटल विकास यात्रा” का आगाज कल से!….भाजपाध्यक्ष शाह दिखाएंगे हरीझंडी, PM मोदी समेत कई राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत…बिलासपुर को नगर घड़ी चौक की सौगात
रमन सरकार की अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुवात कल से डोंगरगढ़ से होने जा रही है | बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरीझंडी दिखाएंगे | 5 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली इस विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल | दूसरे चरण के इस विकास यात्रा का नाम बदलकर अटल विकास यात्रा किया गया है |
बड़ा दे कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कल 11 .30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ डोंगरगढ़ पहुंचेंगे | वहां माँ बम्लेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अटल विकास यात्रा को अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे | उसके बाद 12 बजे से 1 .30 बजे तक जनसभा में शामिल होंगे | जनसभा को सम्बोधित करने के बाद फिर वही से फिर हेलीकाप्टर से बिलासपुर तखतपुर आएंगे | 4.30 बजे तक तखतपुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 5 बजे को तिफरा पहुंचेंगे | शाम 5 बजे शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 6 बजे विकास रथ से तिफरा से रोड शो करते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे | सर्किट हाउस में मीसाबंदियो से रात्रि 8.30 बजे मुलाकात करने के बाद वही विश्राम करेंगे |
पीएम सहित कई राज्यों के मख्यमंत्री होंगे शामिल
कल से शुरू होने वाली अटल विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा झारखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की खबर मिल रही है | मुख्यमंत्री भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भी विकास यात्रा में शिरकत करेंगे | अमित शाह के आने से पहले एक दिन पूर्व आज बीजेपी कार्यालय में रमन कोर कमेटी की बैठक चल रही है | बैठक में कोर ग्रुप के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह भी मौजूद है | बैठक में मिशन 65 प्लस के साथ अटल दृष्टि पत्र पर चर्चा की जा रही है |
6 को बिलासपुर से होंगे रवाना
मुख्यमंत्री कल सुबह 10 बजे मीडिया को सम्बोधित करने के बाद 11 बजे उन हॉल में छात्र छात्राओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे | वे इस कार्यकर्म में शामिल होने के बाद बिलासपुर से जशपुर जिले के लिए रवाना होंगे | बताया जा रहा है मुख्यमंत्री रमन सिंह का 3 दिनों के दौरे की रुपरेखा तैयार की गई है, इस दौरान मुख्यमंत्री बिलासपुर, जशपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा, गरियाबंद और महासमुंद का दौरा करेंगे |
मुख्यमंत्री करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण – भूमिपूजन
अटल विकास यात्रा में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह बिलासपुर जिले में तखतपुर एवं बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में 250.19 करोड़ की लागत के 89 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे । वही बिलासपुर के नेहरू चौक में निर्मित 62 लाख रुपए लागत के नगर घड़ी चौक और अटल स्मृति पटल का लोकार्पण करेंगे । इसके साथ ही खम्हरिया-राजपुर-दैजा मार्ग लंबाई 12.35 किलोमीटर का चौड़ीकरण लागत 31.54 करोड़ रूपये, कठमुण्डा व्यपवर्तन योजना के तहत मिट्टी एवं 10 नग पक्के कार्य लागत 3.57 करोड़ रूपये, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र पेण्डारी लागत 2.01 करोड़ रूपये, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गनियारी लागत 1.73 करोड़ रूपये, मेढ़पार से भुल्कहा मार्ग लंबाई .78 किमी लागत 1.65 करोड़ रूपये शामिल है । इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा मंगला भैसाझार मार्ग उन्नयन एवं पुनर्निर्माण लागत 111.96 करोड़ रूपये, उस्लापुर से दैजा मार्ग चैड़ीकरण लंबाई 10 किमी लागत 26.81 करोड़ रुपए, मल्टीयूटीलिटी सेंटर गनियारी लागत 3.68 करोड़ रूपये, मुंगेली मार्ग से घुरू अमेरी गोकुल धाम पहुंच मार्ग लंबाई 1.96 किमी. लागत 2.66 करोड़ रूपये और खरकेना मुरू मुख्यमार्ग से पाली पहुंच मार्ग लंबाई 2 किमी लागत 2.50 करोड़ रूपये का भूमिपूजन करेंगे ।