देश - विदेश
अटल जी के निधन पर राज्य सरकार ने किया राजकीय शोक का ऐलान, प्रदेश में एक दिन का सावर्जनिक अवकाश घोषित, कल बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और स्कूल-कालेज
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य सरकार ने भी राजकीय शोक का ऐलान किया है । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कल एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा । इस दौरान कल सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कालेज बंद रहेंगे ।
बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ जारी आदेश में कहा गया है क स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य शासन एतद द्वारा दिनांक 17.08.2018 को राज्य के सभी कार्यालयों के लिव् सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है | इस आदेश के बाद राज्यभर के स्कूल कालेज कल बंद रहेंगे ।
बता दें कि आज यानि16 अगस्त को भी प्रदेश के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया था सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में सात दिन का राजकीय शोक का भी ऐलान किया गया है।