देश - विदेश

अटलजी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर : एम्स ने मेडिकल बुलेटिन में कहा – उनकी तबीयत में सुधार नहीं, स्थिति नाजुक

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक है। एम्स ने करीब 11 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में  अभी उनका इलाज चल रहा है, वे 11 जून से किडनी और यूरिन में संक्रमण की शिकयत होने के बाद से एम्स में भर्ती है, कल ज्यादा तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें  लाइफ सिस्टम पर रखा गया है |

पीएम सहित कई मंत्री एम्स पहुंचे
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तबियत के बारे में जानकारी लेने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे, वहां पर उन्होंने डॉक्टरों और उनके परिजनों से चर्चा किये, और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की, इसके बाद स्मृति ईरानी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, सांसद मीनाक्षी लेखी भी अटल बिहारी बाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे, इसके आलावा बीजेपी के कई नेता और मंत्री बाजपेयी के स्वास्थ्य के जानकारी लेने पहुंचे |

स्थिति बेहद नाजुक
बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री की स्थिति बेहद नाजुक है, कल रात तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें लाइफ सिस्टम में रखा गया है | डायबिटीज से पीड़ित होने के कारण बाजपेयी का सिर्फ एक ही किडनी काम कर रही है | एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बाजपेयी पिछले करीब दो महीने से एम्स में भर्ती है, लेकिन पीछे 24 घंटों में उनकी स्थिति और बिगड़ गई है, इसलिए उसे अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है |

11  जून से  है भर्ती
बताया जा रहा है कि अटल बिहारी बाजपेयी के  किडनी और  यूरिन में संक्रमण कि समस्या थी जिसके कारण उन्हें 11 जून को एम्स में भर्ती किया कराया गया था | 2009 से उनका स्वास्थ्य तक नहीं चल रहें, उसी साल उन्हें स्ट्रोक भी आया था, जिसके बाद उनकी सोचने और समझने की क्षमता कमजोर हो गई |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close