चुनाव
अजीत जोगी का “विजय रथ यात्रा” आज से!….पहले चरण में 12 विधानसभा में फूकेंगे चुनावी बिगूल, 150 से अधिक गाँव-क़स्बों में रोड शो, 40 आम सभाओं को करेंगे संबोधित….ऐसा रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज से प्रदेश में एकबार फिर चुनावी सरगर्मी बढ़ाने जा रहे हैं, आज से अजीत जोगी की विजय रथ यात्रा की शुरुवात होने जा रही है | “विजय यात्रा” के प्रथम चरण का शुभारंभ रायपुर के बंजारी माता मंदिर से होगा और समापन 28 अगस्त को रतनपुर के माँ महामाया मंदिर में होगा। इस दौरान श्री जोगी 12 विधान सभा क्षेत्रों में 150 से अधिक गाँव-क़स्बों में रोड शो और 40 से अधिक आम सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
ये है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी का कार्यक्रम शेडूयल