अजीत जोगी का गठबंधन को लेकर बड़ा बयान, बोले – गठबंधन को लेकर बसपा से कोई चर्चा नहीं, सभी 90 सीटों पर पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से गठबंधन के नाम पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि बसपा से गठबंधन का सवाल ही नहीं, अगर गठबंधन होता है तो हम क्षेत्रीय पार्टी का धर्म नही निभा पाएंगे, जिसे लेकर पार्टी का गठन किया गया है |
अजित जोगी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बसपा से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे प्रदेश के सभी 90 सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतारेगी, अधिकांश सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतार चुकी है, आगामी कुछ दिनों में बाकि सीटों पर प्रत्याशी कि घोषणा कर दी जाएगी | इससे पहले भी अजीत जोगी सभी सीटों में चुनाव लड़ने को लेकर स्पष्ट बोल चुके हैं, यहाँ तक अपनी पत्नी रेणू जोगी के सीट को लेकर भी उन्होंने कहा था कि रेणु जोगी के कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने की इच्छा पर जोगी ने कहा वे स्वतंत्र है, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए नहीं मना पाने के सवाल पर उन्होंने कहा सैकड़ो हजारों लोग माने अगर किसी एक को नहीं मना पाए तब कोई बड़ी बात नहीं, वहीं कांग्रेस से रेणु जोगी जोगी की दावेदारी पर जोगी ने कहा था कि रेणु जोगी आजाद हैं, जिस पार्टी में रहना चाहें रहें उन्होंने कहा कि रेणु जोगी के खिलाफ भी जनता कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा जाएगा |