ताज़ातरीनन्यूज़

अंतागढ़ टेपकांड : कथित आरोपी अमिन मेमन पहुंचे कोर्ट….SIT ने दर्ज किया बयान…दो घंटे तक चलती रही पूछताछ

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच की कार्रवाई तेज हो गई है, सरकर द्वारा गठित एसआईटी की टीम लगातार इस मामले से जुड़े कथित आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है | इसे मामले के अहम् किरदार माने जाने वाले अमिन मेमन से आज एसआईटी ने धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज की |

Advertisement

मिली जानकरी के अनुसार एसआईटी ने अमिन मेमन से करीब दो घंटे तक पूछताछ की, बताया जा रहा है कि कोर्ट अमिन मेमन को कल या परसो इस मामले में फिर से बयान ले सकती है |

बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूछताछ के लिए कल सोमवार को अमीन मेमन का कोर्ट में बयान दर्ज किया जाना तय हुआ था, लेकिन न्यायालयीन कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट ने बयान दर्ज की |

नए साल पर "महंगाई का स्पेशल पैकेज", रेल टिकट के बाद LPG सिलेंडर के भी दाम बढ़ गए...यहां देखें
READ
Advertisement
Back to top button