
अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच की कार्रवाई तेज हो गई है, सरकर द्वारा गठित एसआईटी की टीम लगातार इस मामले से जुड़े कथित आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है | इसे मामले के अहम् किरदार माने जाने वाले अमिन मेमन से आज एसआईटी ने धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज की |
मिली जानकरी के अनुसार एसआईटी ने अमिन मेमन से करीब दो घंटे तक पूछताछ की, बताया जा रहा है कि कोर्ट अमिन मेमन को कल या परसो इस मामले में फिर से बयान ले सकती है |
बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूछताछ के लिए कल सोमवार को अमीन मेमन का कोर्ट में बयान दर्ज किया जाना तय हुआ था, लेकिन न्यायालयीन कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आज कोर्ट ने बयान दर्ज की |
Advertisement