देश - विदेश

PET, PPHT की परिक्षा रद्द होने के बाद शासन जल्द करेगी नई तारीखों का ऐलान

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित पीईटी व पीपीएचटी की परिक्षा आज रद्द होने के बाद राज्य सरकार जल्द ही इस परिक्षा के लिए नए तारीख का ऐलान कर सकती है | वही परिक्षा रद्द होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छात्रों से माफी मांगी है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए है |

बता दें कि आज 2 मई को राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए पीईटी तथा फार्मेसी संस्थानों के लिए पीपीएचटी आयोजित की गई थी, लेकिन सर्वर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण परिक्षा को रद्द कर दिया गया | अधिकारियों के अनुसार 30 अप्रैल की रात को सिस्टम में तकनीकी खराबी आई। इसलिए कई परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे।

वही परिक्षा से कुछ घंटे पहले परिक्षा रद्द होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद राज्य शासन ने व्यापमं अध्यक्ष उमा देवी, सलाहकार प्रदीप चौबे, चिप्स के सीईओ देव सेनापति, एडिशनल सीईओ परियल समेत 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Back to top button
close