देश - विदेश

अटल यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट्स कर सकेंगे PHD, हाईकोर्ट से ढाई साल बाद मिली सशर्त अनुमति….15 दिन के बाद प्रक्रिया शुरू करने दिए निर्देश

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक राहतभरी खबर निकलकर सामने आ रही है, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ढाई साल बाद पीएचडी शुरू करने के लिए शर्तों के आधार पर अनुमति दे दी है, हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को 15 दिन के बाद पीएचडी प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिया है |

बता दें कि 2016 में अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ने पीएचडी कोर्स शुरु करने के लिए विभिन्न विषयों के 324 छात्रों का नामांकन कराने के बाद कोर्स शुरू नहीं हो सका था। जिसके बाद पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था | बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर युनिवर्सिटी ने छात्रों से 20 लाख रूपए वसूले थे।

Back to top button
close