देश - विदेश

छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला….IED ब्लास्ट में C60 के 15 कमांडो शहीद….हमले से पहले 27 गाड़ियों को किया था आग के हवाले

नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें 15 कमांडो शहीद हो गए हैं, इस हमले में जो जवान शहीद हुए हैं वो महाराष्ट्र की C60 फोर्स के कमांडो थे, नक्सलियों ने कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया, इससे पहले भी आज सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली में 27 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था |

पुलिस ने जानकारी दी है कि ये जवान गढ़चिरौली जिले की उस जगह पर जा रहे थे, जहां आज सुबह नक्सलियों ने रोड़ निर्माण के करीब दो दर्जन वाहनों को आग के हवाल कर दिया था, हालंकि पुलिस की ओर से इस हमले पर और जानकारी का दिया जाना अभी बाकी है | पुलिस की जिस गाड़ी पर हमला हुआ है उसमें कुल 16 जवानों के सवार थे |

महाराष्ट्र में पिछले दो सालों में इस हमले को सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है, नक्सलियों ने इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था |

मिली जानकारी के अनुसार C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया, इस धमाके में 15 कमांडो शहीद हो गए, घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग चल रही है |

Back to top button
close