देश - विदेश

बिलासपुर CHMO के कार्यालय में ACB का छाप!….मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एससीबी की टीम ने बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, एससीबी ने सीएचएमवो के खिलाफ मिली शिकायत पर यह कार्रवाई की है |

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर राहुल जायसवाल का बिलासपुर सिम्स के सामने सोनोग्राफी सेंटर है, इस सेंटर को संचालित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खरे ने डॉ राहुल जायसवाल से 3 लाख रूपए की मांग किया गया था, जिसमें से बताया जा रहा है कि डॉ जायसवाल ने ढाई लाख रुपये दें भी दिया था, वह बाकी बचे 50 हजार के लिए परेशान किया जा रहा था |

सीएचएमवो द्वारा पैसे की मांग से परेशान होकर डॉ राहुल जायसवाल ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद एसीबी ने प्लानिग के तहत डॉक्टर राहुल जायसवाल 50 हजार रुपये लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, जैसे ही अधिकारी ने पैसे अपने हाथ लिया उसके बाद एसीबी की टीम ने नोडल अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया |

Back to top button
close