मीडिया

बिलासपुर प्रेस क्लब में बजा चुनावी बिगुल!…6 मई को नामांकन, 11 मई को मतदान…देखिये ये है चुनाव कार्यक्रम

बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है । मतदान 11 मई को तथा इस दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। 
चुनाव अधिकारी श्री कैलाश अवस्थी ने बताया कि बिलासपुर प्रेस क्लब (पंजीयन क्रमांक 15662/वर्ष 1985) की संविधान की धारा 11 के अंतर्गत कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है । विधि अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक – एक पद हेतु निर्वाचन किया जाएगा। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 29 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन तथा दावा-आपत्ति के बाद 30 अप्रैल को दोपहर 2ः00 बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र 6 मई को सुबह 11 बजे से से 01 बजे तक जमा होंगे। 07 मई को सुबह 11 से 12ः00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं दोपहर 12 से 01ः30 बजे तक नाम वापसी तथा इसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी । 11 मई को सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान और तत्पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। श्री अवस्थी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन और नामांकन की प्रक्रिया राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर स्थित प्रेस कांफ्रेस हाॅल में किया जावेगा। मतदान और परिणाम की घोषणा ईदगाह चैक स्थित प्रेस टस्ट भवन, बिलासपुर होगी।

Back to top button
close