देश - विदेश

देखिये वीडियो : मंत्री रविंद्र चौबे की हालत बेहद नाज़ुक…. लखनऊ के ही PGI हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट, राहुल गाँधी ने भी फोन कर जाना हाल

छत्तीसगढ़ के मंत्री रविंद्र चौबे की हालात अभी भी नाजुक बनी हुई है, स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ सहारा अस्पताल से पीजीआई अस्पताल शिफ्ट किया गया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चिकित्सकों का दल लगातार नजर बनाये हुआ है | आगामी कुछ घंटों में मेडिकल बुलेटिन जारी होने की संभावना है |

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी फोन कर रविंद्र चौबे की तबीयत की जानकारी ली है, जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने रविंद्र चौबे के बेटे अविनाश से भी बात की, साथ ही राहुल गाँधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात करके जानकारी ली है |
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक रविंद्र चौबे की अचानक तबियत खराब हो गई है, श्री चौबे को लखनऊ में दिल का दौरा पड़ा है, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल के डॉक्टरों से रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की है, सीएम बघेल ने अपने प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को अस्पताल भेजा है, बताया जा रहा है कि स्थिति समान्य होने पर मेदांता अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है | लखनऊ अस्पताल में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय उपस्थित हैं |
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रायबरेली में रविंद्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय चुनावी रैलियों में शामिल हुए, चौबे के करीबियों ने बताया कि शाम से ही रविंद्र चौबे की तबीयत कुछ खराब सी लग रही थी, वहीं सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से अब उन्हें लखनऊ के ही पीजीआई अस्पताल में शिफ्ट किया गया है |

 

Back to top button
close