देश - विदेश

HC से राहत मिलने के बाद रेखा नायर की बड़ी मुश्किलें…..EOW ने फिर भेजे दो और नोटिस….सात दिन के भीतर मांगा जवाब….नहीं तो होगी कार्रवाई

निलबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर को भले ही हाईकोर्ट से राहत मिल गई हो लेकिन ईओड्बल्यू से उन्हें राहत मिलती हुई नहीं दिखाई रही है | ईओड्बल्यू ने रेखा नायर को इस बार दो नोटिस एक साथ भेजकर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है |

बता दें कि बीते दिनों रेखा नायर को हाईकोर्ट से रहत मिलने के बाद वे ईओड्बल्यू कि ऑफिस पहुंची थी। जहा पर रेखा नायर ने ईओड्बल्यू पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा था कि ईओड्बल्यू सीबीआई के तरह कार्य कर रही है, इसके साथ ही उन्होंने ईओड्बल्यू पर उनके परिजनों के साथ मारपीट और प्रताङित करने का आरोप लगाया था |

इस बयान के बाद ईओड्बल्यू ने नोटिस भेजकर इसे सिविल सेवा नियम की अवहेलना बताते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। ईओड्बल्यू ने रेखा नायर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगते हुए नोटिस भेजा है |

बताया जा रहा है कि रेखा नायर ने चाइल्ड केयर लीव रद्द किये जाने के बाद भी वो दफ्तर में नहीं पहुंची, जबकि उन्होंने सीधे कोर्ट में अर्जी लगा दी, जिसके कारण ईओडब्ल्यू ने पुलिस एक्ट के खिलाफ मानते हुए सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है | सात दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने पर रेखा नायर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है |

Back to top button
close