देश - विदेश

मुख्य सचिव, चुनाव आयुक्त ने मतदान कर परिवार के साथ लिए सेल्फी….लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने प्रदेश के जनता से किया अपील…कांग्रेस बीजेपी प्रत्याशियों ने भी किया मतदान

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मगलवार की सुबह से मतदान शुरू हो गई, प्रदेश की सात सीटों में बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा और रायपुर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जा रहे है | प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी समेत प्रत्याशी भी अपने -अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान कर रहे है |

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने रायपुर देवेंद्र नगर के सामुदायिक भवन में स्थापित मतदान केंद्र में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया |

छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने अपना मतदान किया। वे मतदान के लिए आज सवेरे बैरन बाजार स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक एवं अनुसंधान संस्था रायपुर के मतदान केन्द्र में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया, इसके साथ ही उन्होंने  सेल्फी जोन में सेल्फी भी लिया गया।

बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग ने अपने मतदान केन्द्र में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने पत्नी के साथ तिलक नगर स्कूल के बूथ क्रमांक 55 में मतदान किया |

बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्य़ाशी अरुण साव ने बिलासपुर के मुंगेली नाका पहुंचकर मतदान किया है |

Back to top button
close