देश - विदेश

छत्तीसगढ़ के पूर्व ADG आरसी पटेल नहीं रहे….रात में सोने के दौरान आया अटैक….पोस्टिंग DSP पद पर हुई थी….रिटायर्ड ADG रैंक से हुए

छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेश रहे आरसी पटेल नहीं रहे। देर रात उनकी मौत उस वक्त हुई, जब वो गहरी नींद में थे। रायपुर के शंकरनगर स्थित आवास में रात में खाना खाकर वो सोये और फिर नहीं उठे। सुबह जब देर तक वो नहीं उठे, तो परिजनों ने उन्हें नींद से जगाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनका शव रायगढ़ स्थित उनके गृहग्राम पटेलपाली में ले जाया जा रहा है,

भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहे आरसी पटेल की कई दफा चुनाव लड़ने की चर्चा सामने आयी थी। आरसी पटेल का 66 साल में निधन हुआ। पटेल 1979 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर थे। उनकी पोस्टिंग DSP के पद पर हुई थी। बाद में वो ADG रैंक से रिटायर्ड हुए थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम पटेल पाली जिला रायगढ़ में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर 18 गीतांजलि नगर रायपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है,जिसके बाद आज उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जायेगा…. खबर मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी उनके घर पहुंच रहे है।

Back to top button
close