देश - विदेश

तस्वीरों में देखिए : जब मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर रानू ने निकाली बाइक रैली, CEO सुब्रत साहू ने शत प्रतिशत मतदान के लिए की अपील

प्रदेश में तीन चरणों में होने वाली मतदान के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज बालोद जिला प्रशासन द्वारा बाइक रैली निकाली गई, इस रैली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू समेत जिला प्रशासन के सैंकड़ों अधिकारी, और कर्मचारियों द्वारा बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया |

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सबकी सहभागिता के लिए वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज बालोद जिला प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे बाइक रैली निकाली गई |

बाइक रैली सरदार पटेल मैदान से शुरू होकर मिनीमाता चौक, गंजपारा, सिवनी, झलमला होते हुए कलेक्टोरेट पहुॅची। बालोद के सड़को पर घूमते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को मतदान का महत्व समझाया |

प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहॉ संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अधिकारी टीम भावना से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाए ।

वही बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रानू साहू ने जिले में लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता पर्ची का वितरण, मतदान दल के अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण, ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन, कमीशिनिंग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था, डाक मतपत्र, वेबकास्टिंग, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन ने कहा कि द्वितीय चरण के लिए मतदान दिवस 18 अप्रैल और उसके एक दिन पूर्व 17 अप्रैल 2019 को किसी भी अभ्यर्थी, राजनैतिक दल अथवा किसी संगठन को प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशित कराने के पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से प्रमाणन कराना अनिवार्य है।

आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के मतदान दिवस से अंतिम चरण के मतदान समाप्ति तक भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के प्रकाशन अथवा प्रसारण पर रोक लगाई है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक एम.एल.कोटवानी, अपर कलेक्टर ए.के.वाजपेयी, सीईओ जिला पंचायत  बी.एल.गजपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डी.आर.पोर्ते सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहॉ लाईवलीहुड कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद, डौण्डीलोहारा और गुण्डरदेही के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया।

बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रानू साहू ने मतदान सामग्री वितरण, संग्रहण, वाहन पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, पानी आदि सुविधा तथा मतगणना स्थल के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस.भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक एम.एल.कोटवानी, अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एल.गजपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रानू साहू ने मतदान सामग्री वितरण, संग्रहण, वाहन पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, पानी आदि सुविधा तथा मतगणना स्थल के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस.भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक एम.एल.कोटवानी, अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एल.गजपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
close