चुनावदेश - विदेश

पहले चरण मतदान के लिए आज थम जाएगा प्रचार-प्रसार….प्रत्याशी घर-घर जाकर कर सकेंगे जनसम्पर्क

बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में होने वाली मतदान के लिए आज मंगलवार 9 अप्रैल को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। बस्तर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्रचार का समय समाप्त होने के बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर सकेंगे।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर लोकसभा में कुल सात विधानसभा आते हैं। चार विधानसभा में तीन बजे और पांच विधानसभा में शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।

बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें आयतू राम मंडावी, बहुजन समाज पार्टी,  दीपक बैज, इंडियन नेशनल कांग्रेस,  बैदूराम कश्यप, भारतीय जनता पार्टी, राम मौर्य, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया,  पनीष प्रसाद नाग अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, मंगलाराम कर्मा, अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी तथा सुरेश उर्फ सरगीम कवासी, शिवसेना शामिल हैं।

Back to top button
close