राजनीति

बालोद में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- कांग्रेस सेना को कमजोर करने और बीजेपी सेना को मजबूत करने के लिए लड़ रही है चुनाव…कांग्रेस को जवानों की चिंता नहीं….केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं दिला पा रहे भूपेश सरकार

बालोद में चुनाव प्रचार प्रसार करने पहुंचे बीजेपी स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सेना को कमजोर करने के लिए लड़ रहे है, और बीजेपी देश की सेना को मजबूत करने के लिए लड़ रही है |

पीएम मोदी ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान, जवान, युवा, डॉक्टर, वकील सवा करोड़ देश की जनता चौकीदार है, पीएम मोदी ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए किसान निधि योजना के माध्यम से उनके खातों में राशि भेज रही है, लेकिन भूपेश सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है |

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तो सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवादियों और माओवादियों को बाहर निकालने के लिए सफल प्रयास किया है। लेकिन कांग्रेस को इन जवानों की चिंता नहीं है। कांग्रेस और उसके साथी देश को लूटने में लगे हुए है |

वही जनसभा से पीएम मोदी ने आप लोगों ने मुझे भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री बनाया था इसके लिए मैं आप सबके आभारी हूं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज नवरात्री के पहले दिन छत्तीसगढ़ आया आया हूं मुझे एक बार फिर प्रधानसेवक के रूप में सेवा करने का अवसर दीजिए |

Back to top button
close