देश - विदेश

वर्ल्ड अर्थ आवर डे पर नेचर बॉडीस विज्ञान क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण व बिजली बचाने का संदेश….कैंडल की रोशनी से निखरा जागरूकता का संदेश

ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नेचर बॉडीस विज्ञान क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा बिलासपुर हेमूनगर में अर्थ आवर मूवमेंट के तहत रात 8.30 से 9.30 बजे के बीच एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए आम नागरिकों से आह्वाहन किया गया |

वही नेचर बॉडीस विज्ञान क्लब के छात्र-छात्राओं ने ”पृथ्वी से जुड़े” विषय पर प्रकृति को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण, बिजली का संतुलित उपयोग, सोलर उपकरणों का प्रयोग, इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए नदी तालाबों का संरक्षण करने के लिए आम नागरिकों को सन्देश दिया गया |

क्लब के सदस्य पानू हालदार ने बताया कि अर्थ आवर मूवमेंट के तहत आम जनता को सन्देश ने देना है कि वे पृथ्वी को बचाने के लिए कम से कम एक घंटा अपने घरो, सार्वजनिक स्थानों, व्यावसयिक प्रतिष्ठानों, शो रूम, होटलों में बिजली बंद रखे |

अर्थ डे नेटवर्क इण्डिया के प्रमुख करुणा सिंह के नेतृत्व में इस आर्ट अवर प्लास्टिक को ख़त्म करने का संकल्प स्कूली छात्र छात्रों ने लिया |

इस अवसर पर नेचर बॉडी के सदस्य उत्तम कुमार तम्बोली, पूनम सिंह, हिमांगी हालदार, करिना साहू, राधिका साहू, नवीन मानिकपुरी, पवन कुमार, राहुल साहू, लकी सिंह, नमन दास, कृष्णा कुमार, रागिनी, स्नेहा कुमारी, रिद्दी- सिद्दी यादव, सुनीता हालदार, व पानू हालदार मौजूद थे |

बता दें कि अर्थ आवर की शुरुआत 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई थी। इसके बाद से दुनियाभर के 7,000 से अधिक शहरों और बस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया है।

 

 

Back to top button
close