देश - विदेश

1 अप्रैल से होंगी ये बड़ी बदलाव…..जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

1 अप्रैल यानी आज सोमवार से कई अहम् बदलाव होने जा रही है, जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगी | इनमें से कुछ बदलाव आपके जेब पर असर डालेंगे तो कुछ आपको फायदा भी पहुचाएंगे। कार खरीदना जहा महंगी होगी वही घर सस्ते में खरीद पाएंगे |  इसके साथ ही आज से आपके कई टीवी चैनल बंद हो सकती है |

सस्‍ता घर खरीदने का मौका
आज यानि 1 अप्रैल से आपके सस्‍ते घर का सपना पूरा हो सकेगा. दरअसल, रियल एस्टेट सेक्टर के लिए जीएसटी की नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं. इस बदलाव के तहत निर्माणाधीन मकानों पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है. वहीं किफायती दरों के घर पर 8 से घटाकर 1 फीसदी GST कर दिया गया है. जीएसटी स्‍लैब में कटौती का मतलब यह हुआ कि निर्माणाधीन और किफायती घरों की कीमत पहले के मुकाबले सस्‍ती हो जाएगी |

चैनल हो सकते हैं बंद
केबल चैनलों के लिए टेलीकॉम नियामक संस्था ट्राई के नए नियम भी सोमवार से लागू हो गए हैं। इसके तहत 31 मार्च तक आपने मनपसंद चैनल की जानकारी केबल या डीटीएच ऑपरेटर को नहीं दी, तो वे चैनल सोमवार से आपके टीवी सेट पर बंद हो सकते हैं।

कोरोनरी स्टेंट की कीमत में इजाफा
दिल के मरीजों के लिए उपयोग में आने वाली कोरोनरी स्टेंट की कीमत 2 हजार रुपये तक बढ़ गई है. फरवरी 2017 को कोरोनरी स्टेंट की कीमत 85 फीसदी तक कम हो गया था. इसके करीब दो साल बाद कोरोनरी स्‍टेंट की कीमतों में 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है |

CNG और PNG की कीमत में इजाफा
आज यानि 1 अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों में 18 फीसदी तक की बढ़त हो गई है. इससे देश में पाइप से आपूर्ति होने वाली रसोई (PNG) और CNG की कीमतों में बढ़त होने की आशंका है. इसके अलावा बढ़त से मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैवल, एनर्जी सेक्टर पर असर पड़ सकता है |

कार खरीदना हुआ महंगा
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्‍यादा कीमत चुकानी होगी. दरअसल, कई ऑटो कंपनियों ने काम की कीमतें बढ़ा दी हैं. जिन कंपनियों ने मुख्‍य रूप से कार की कीमतों में इजाफा किया है उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर इंडिया और शामिल हैं. टाटा मोटर्स की कार 25,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं. जबकि जगुआर लैंड रोवर इंडिया (जेएलआर) चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमतें अप्रैल से पांच हजार रुपये से 73 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी. निसान इंडिया डैटसन गो और गो प्लस के दाम 4 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है |

 

जीवन बीमा हुआ सस्‍ता
आज यानि 1 अप्रैल से जीवन बीमा खरीदना सस्ता होने जा रहा है. दरअसल, नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल से कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी. अभी तक बीमा कंपनियां 2006-08 के डाटा का इस्तेमाल कर रहीं थी. यह अब बदलकर 2012-14 का हो जाएगा. इस नए बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा |

 

Back to top button
close