देश - विदेश

पूर्व CM रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला कहा- कांग्रेस सरकार मुझे बदनाम करने की कर रही है साजिश….राज्य दिवालियापन की ओर आगे बढ़ रहा है…कांग्रेस के DNA में है भ्रष्टाचार

फेसबुक लाइव होकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकर पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है, आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, राज्य आर्थिक दिवालिएपन की ओर बढ़ रहा है | आज राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पासी भी नहीं है |

डॉ रमन सिंह ने कहा कि राज्य में आज अराजकता का माहौल है, राज्य सरकार के पैसे कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पासी नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान आईटी के युग में भी 20 दिनों तक सर्वर डाउन पड़ा है, जिसके कारन करोड़ों के बिल अटके पड़े है |

वही डीकेएस अस्पताल में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में डॉ रमन सिंह ने कहा कि जो गारंटर बने हुए है अपर सचिव वे राज्य सरकार का एक हिस्सा होता है | बता दें कि डीकेएस अस्पताल में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता का नाम सामने आया है |

कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बिना सर पैर के लड़ने वाली सरकार है, लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति और बदल जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार है |

Back to top button
close