देश - विदेश

महिला अधिकारी की ऑफिस में घुसकर की हत्या….सीने पर दागीं 4 गोल‍ियां…..हमलावर ने खुद को भी गोली से उड़ाया

दवाई दुकान और अस्पताल की लाइसेंस रद्द कर दिए जाने से नाराज एक शख्स ने शुक्रवार को जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी डॉ. नेहा शौरी की खरड़ की ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी, डॉ की हत्या करने के बाद आरोपी ने भी खुद को भी गोली मार ली | यह घटना पंजाब में एसएएस ज‍िले के खरड़ कस्बे कि बताई जा रही है |

मिली जानकरी के अनुसार डॉक्टर नेहा शुक्रवार को ऑफिस की दूसरी मंजिल पर रूम नंबर-211 में काम कर रही थीं, इसी दौरान करीब 11:30 बजे बलव‍िंदर अंदर आया, कुछ बात करने के बाद उसने डॉक्टर को दबोच लिया, बैग से रिवॉल्वर निकाली और उसके सीने में 4 गोल‍ियां दाग दीं, गोलियां नेहा की बाजू व छाती पर लगीं | बताया जा रहा है कि आरोपी बलव‍िंदर के बैग से एक चाकू, 12 बुलेट व रिवॉल्वर का लाइसेंस मिला |

बताया जा रहा है कि डॉ की हत्या कर जब बलविंदर सिंह भाग रहा था तो लोगों ने उसे घेर लिया. इस पर उसने रिवॉल्वर माथे पर लगाई और खुद को भी गोली मार ली. बलविंदर ने डॉक्टर की छाती में 4 गोलियां मारी थीं | कहा जाता है क‍ि ड्रग इंस्पेक्टर डॉक्टर नेहा सख्त मिजाज अफसर थीं, केमिस्टों में उनकी रेड को लेकर हमेशा खौफ बना रहता था |

मिली जानकारी के अनुसार बलविंदर का रूपनगर ज‍िले के मोरिंडा में मेडिकल स्टोर था, 29 सितंबर 2009 को तत्कालीन ड्रग इंस्पेक्टर डॉक्टर नेहा शौरी ने छापेमारी कर 35 प्रकार की प्रतिबंधित दवाएं पाईं थीं और दुकान सील कर लाइसेंस रद्द कर दिया था, दुकान सील होने के बाद बलविंदर ने मोरिंडा में ही अस्पताल खोला, लेकिन पिछले साल डॉक्टर नेहा ने यहां चेकिंग की और डॉक्यूमेंट पूरे न होने पर अस्पताल भी बंद करवा दिया, उसके बाद बलविंदर को नौकरी के ल‍िए मजबूर होना पड़ा. अपनी इस खराब हालत का जिम्मेदार वह डॉक्टर नेहा को मानता था |

Back to top button
close