देश - विदेश

अडानी ग्रुप को CM भूपेश का दो टूक….छत्तीसगढ़ में नियम के विपरीत काम करने नहीं दिया जाएगा…चाहे अडानी हो या कोई भी बड़ा व्यक्ति…. जमीन अधिग्रहण और अवैध कोयला खनन को लेकर उठ रहे है सवाल

छत्तीसगढ़ में अडानी समूह द्वारा आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण और कोयला माइंस को नियम के विपरीत दिए गए ठेके को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि छ्तीसगढ़ में कोई अवैधानिक कार्य नहीं करने दिया जाएगा, चाहे वो अडानी हो या चाहे कोई भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो |

बता दें कि छतीसगढ़िया क्रांति सेना बस्तर ने सवाल उठाया था कि सरगुज़ा जिले के परसा कोल ब्लॉक जिसका खनन का ठेका अडानी कंपनी के पास हैं के लिए नियम विरुद्ध तरीके से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही संपादित की जा रही हैं। इसके साथ ही क्रांति सेना ने कहा है कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्रो में ग्रामसभाओं की सहमति बिना किए जा रहे इस भूमि अधिग्रहण के विरोध में ग्रामीण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले थे लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । आज फतेहपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर जबरन सर्वे करवाया जा रहा हैं जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

सीएम भूपेश ने कोरबा में चुनावी आमसभा को सम्बोधित करते हुए साफ शब्दों में कहा है चाहे अडानी हो या कोई भी बड़ा व्यक्ति छत्तीसगढ़ में छ्तीसगढ़ में कोई अवैधानिक कार्य नहीं करने दिया जाएगा | बता दें कि अडानी को मोदी सरकार की करीबी माना जाता है |

Back to top button
close