देश - विदेश

राहुल गांधी का बड़ा चुनावी वादा….कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीबों को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपए….घोषणा-पत्र में राइट टू हेल्थ का भी कर सकती है घोषणा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा-पत्र जारी करने के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है | राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो देश के 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे, ये पैसे न्यूनतम आय के तहत दिए जाएंगे, इस स्कीम का नाम ‘न्याय स्कीम’ दिया गया है |

कांग्रेस अध्यक्ष का वादा है कि इस स्कीम से देश के 25 करोड़ लोगों फायदा पहुंचेगा, राहुल ने कहा कि अगर आपकी आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, तो हम आपकी आय 12000 रुपये तक पहुंचाएंगे. यानी अगर आपकी आय 8000 रुपये है तो फिर सरकार की ओर से 4000 रुपए दिए जाएंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह केवल अनिल अंबानी जैसे लोगों की मदद करते हैं, पिछले पांच साल में लोगों ने बहुत कुछ सहा है, हम उन्हें न्याय देंगे, हम दो तरह का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, गरीबों को भी न्याय मिलना चाहिए |

इस स्कीम को लेकर राहुल गांधी ने बताया कि ‘यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है, हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है, हमने योजना के वित्तीय प्रभावों का अध्ययन किया है, गरीबी पर आखिरी वार शुरू हो गया है |

वही राहुल गांधी ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कर्जमाफी का वादा किया था उसे पूरा किया, हमारी सरकार बनी तो न्यूनतम आय गारंटी वादे को भी पूरा करेंगे |

Back to top button
close