देश - विदेश

मोदी-शाह के छत्तीसगढ़ ड्रीम 11…..जातिगत समीकरण साधने BJP ने खेला नए चेहरे पर दांव… कोई है मानस गायक, तो कोई अधिवक्ता …जानिए उन सभी 11 प्रत्याशियों के बारे में….

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है, इस बार बीजेपी ने पुराने चेहरे और बड़े नामों से कही ज्यादा नए चेहरे पर दांव लगाया है | जातिगत समीकरण को देखते हुए बीजेपी ने नए चेहरे मैदान में उतारे है | इनमें से गुहाराम अजगले के अलावा बाकि सभी प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है |

हालंकि टिकट वितरण से पहले पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनांदगांव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकश पांडेय दुर्ग से तो वही पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को बिलासपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने के अटकले लगाई जा रही थी |

रायपुर लोकसभा से 7 बार के सांसद रमेश बैस का टिकट काटकर उनकी जगह पर पार्टी ने संगठन के सक्रिय नेता माने जाने वाले पूर्व महापौर सुनील सोनी को मैदान में उतारा है | 

आदिवासी समाज को साधने के लिए बीजेपी ने सरगुजा से रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है | रेणुका सिंह को  भाजपा की फायर ब्रांड नेता मानी जाती हैं | वे  2003 में विधायक बनीं. रमन सरकार के पहले कार्यकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं | इसके साथ ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बीच रह चुकी है |

बीजेपी ने बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू का टिकट काटकर उनके जगह अरुण साव को चुनाव मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता रहे साव का नाम पिछले चुनाव में भी पैनल में था |  वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं।

बीजेपी ने महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को प्रत्याशी बनाया है, वे खल्लारी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं | बताया जा रहा है कि साहू समाज के वोटरों को साधने के लिए चुन्नीलाल साहू को मैदान में उतारा है | सितंबर 2016 में माओवादियों से धमकी मिलने के बाद सुर्खियों में आए |
मोहन मंडावी को कांकेर से मैदान में उतारा है, वे छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं | धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय मोहन मंडावी राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुडे़ हुए हैं,  वे रामकथा मानस गायक भी हैं |
कोरबा सांसद बंशी लाल महतों के टिकट काटकर बीजेपी ने ज्योतिनंद दुबे को प्रत्याशी बनाया है | वे पूर्व में विधायक के चुनाव लड़ चुके है, इसके साथ ही वे सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं। ज्योति नंद दुबे रमन सरकार में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष थे |
पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के टिकट को काटकर बीजेपी ने राजनांदगांव से संतोष पांडेय को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है |  कवर्धा जिले के रहने वाले संतोष पांडे लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य भी किया है. पांडे पहले युवा आयोग के अध्यक्ष भी थे |
बीजेपी ने गोमती साय को रायगढ़ प्रत्याशी बनाया है | वे  2005 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य बनीं, 2010 में जनपद सदस्य और 2015 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं. संगठन में जिला युवा मोर्चा महामंत्री और तपकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष रही हैं |
 सारंगढ़ के पूर्व सांसद रह चुके हैं गुहाराम अजगले को बीजेपी ने जांजगीर चांपा से प्रत्याशी बनाया है | वे वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं, वह अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ नेता है |
सांसद दिनेश कश्यप का टिकट काटकर इस बहार बस्तर से बीजेपी ने बैदूराम कश्यप को मैदान में उतारा है | वे केशलूर विधान सभा से पहली बार विधायक बने, दूसरी बार चित्रकूट विधान सभा से विधायक बने, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं, इसके साथ ही वे बस्तर जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं |
 बीजेपी ने दुर्ग से विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है | भाजपा इनके जरिए कुर्मी वोटर को साधने की कोशिश की है, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है | पाटन से विधायक रहे विजय बघेल ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2008 में पराजित किया था।

Back to top button
close