चुनाव

कलेक्टर से शिक्षकों ने मांगी छुट्टी….कलेक्टर ने भेज दिया परमानेंट छुट्टी फरमान….ये है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी ड्यूटी नहीं कर पाने की असमर्थता जताने वाले शिक्षकों को कलेक्टर ने परमानेंट छुट्टी पर भेज दिया है | वही जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है |

कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में जिन लोगों ने 50 साल की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है उन सभी की छानबीन कर अनिवार्य सेवानिवृत किये जाने को कहा गया है |

मिली जानकारी के पू. मा शाला छांटा के मनोज कुमार साहू, उ.मा. टेकारी कुंडा स्कूल के शिक्षक नमिता वर्मा, रचना मिश्रा उ.मा. टेकारी कुंडा स्कूल और विद्यामंदिर जुगेसर के प्रधान पाठक समेत सभी ने शिक्षकों ने खुद को शुगर का पेसेंट बताते हुए चुनाव ड्यूटी से खुद को राहत देने की मांग की थी।

रायपुर कलेक्टर बसव राजू ने शिक्षकों के इस आवेदन पर सभी शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश जारी करने को कहा, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है |

Back to top button
close