चुनाव

टिकट कटने को लेकर BJP सांसदों ने दिखाए बागी तेवर, नए चेहरे उतारे जाने को लेकर है नाराज….आज रायपुर में जुटेंगे सभी सांसद

प्रदेश के मौजूदा दस सांसदों के टिकट काटकर प्रदेश के सभी 11 सीटों में नए चेहरे मैदान में उतारे जाने के एलान के बाद सांसदों में काफी नाराजगी देखी जा रही है | पार्टी के इस फैसले का विरोध करते हुए बीजेपी के सभी सांसद आज को शाम रायपुर जुटेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे |

बता दें कि मंगलवार देर रात दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने अपने एक बयान में कहा है कि बीजेपी प्रदेश के सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशी को मौका देगी, इस बात से कयास लगाई जा रही है कि प्रदेश के मौजूदा सभी सांसदों की टिकट काट दी गई है |

प्रदेश प्रभारी के इस बयान के बाद राजनीति गलियारों में हलचल मच गई है, अपने ही पार्टी के इस फैसले को सांसदों ने विरोध किया है | कोरबा सांसद बंशी लाल महंतो ने टिकट काटे जाने पर को चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी सोच समझकर फैसला करे नहीं तो इसका नुकसान पार्टी को हो सकती है |

वही महासमुंद विधायक चंदूलाल साहू ने पार्टी के फैसले को अनुचित बताया है, जबकि बिलासपुर विधायक लखन लाल साहू ने पार्टी के दिग्गज नेताओं से बात कर इस विषय में कुछ कहने की बात कही है |

वही कई सांसदों ने पार्टी के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर किया है | प्रत्याशियों के लिस्ट जारी होने के बाद ही अंतिम निर्णय लेने की बात कहा है | वही रायपुर से सात के सांसद रमेश बैस ने लिस्ट जारी होने के बाद कुछ कहने की बात कही है |

बता दें कि पिछली लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 11 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत  हासिल किया था जबकि एक मात्र दुर्ग की सीट बीजेपी हार गई थी |

Back to top button
close