देश - विदेश

JCCJ से चर्चा किए बिना BSP ने फिर तीन और प्रत्याशियों का नाम किया एलान ….अमित जोगी ने कहा- सामप्रादियक ताकतों को रोकने के लिए हमारा गठबंधन था, है, और रहेगा.

बहुजन समाज पार्टी ने जोगी कांग्रेस गठबंधन से चर्चा किए बिना प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है | अब आगे देखना होगा बाकी बचे 5 सीटों पर जोगी कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में उतारते या फिर बसपा, लेकिन गठबंधन को लेकर मिल रहे संकेत से लग रहा है की बसपा प्रदेश के सभी सीटों पर अपनी प्रत्याशी मैदान में उतारने जा रही है |

बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम ने आज मंगलवार को प्रत्याशियों के नाम पर मायावती की मुहर लगी हुई एक और सूची जारी की है | जारी की गई सूची के अनुसार सरगुजा से माया भगत, रायगढ़ से इन्नोसेंट कुजूर और दुर्ग से गीतांजलि सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है |

वही इससे पहले पार्टी तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चूका है, जिनमें बस्तर से आयतु राम मंडावी, कांकेर सूबे सिंह ध्रुवे, जांजगीर चांपा सीट से दाउराम रत्नाकर को प्रत्याशी बनाय गया है |

जनता कांग्रेस जोगी से बिना चर्चा किए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से नाराज पार्टी सुप्रीमों अजित जोगी के नाराजगी जाहिर करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि हम साथ-साथ हैं. हमारा गठबंधन था, है, और रहेगा. क्योंकि हमारा एक ही उद्देश्य है 2019 में सामप्रादियक ताकतों को रोकना |

Back to top button
close