चुनाव

BJP आज शाम तक जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट…..संसदीय चुनाव बोर्ड की बैठक में शामिल होने, पूर्व CM रमन, विक्रम उसेंडी, कौशिक समेत कई नेता दिल्ली हुए रवाना

बीजेपी संसदीय चुनाव बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है | बताया जा रहा है कि आज बीजेपी बस्तर समेत 100 लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों के नाम एलान कर सकती है |

दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज शाम तक बीजेपी बस्तर समेत 100 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी कर देगी | वही डॉ रमन सिंह ने कहा कि जो पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा गया है उस पैनल में वर्तमान सांसद के साथ 3 से 7 दावेदारों का नाम भी शामिल है | इसके साथ ही उनोहने कहा कि स बार प्रदेश इ सभी 11 में से 11 सीट बीजेपी जीतेगी |

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि आज संसदीय चुनाव समिति की बैठक में 100 से अधिक प्रत्याशियों के लिस्ट जारी हो सकती है | वही 18 मार्च को होने वाली बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएगी |

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी फैसले लेगी उस पर कार्य किया जाएगा | बीअतका में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय आज दिल्ली रवाना हो चुके है |

Back to top button
close