चुनाव

कांग्रेस CEC की अहम् बैठक आज!…प्रत्याशियों के नाम आज लग सकती है मुहर, बैठक में शामिल होने CM भूपेश, मंत्री TS, ताम्रध्वज समेत कई दिग्गज दिल्ली हुए रवाना

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी | इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, चंदन यादव सहित कई नेता के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली में आज दोपहर के बाद होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में सभी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएगी | वही इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश समेत प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए है |

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों को बताया कि आज सीईसी की बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगी , वही लिस्ट जारी होने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के नाम की सूची कब जारी करनी है ये हाईकमान तय करेगी |

Back to top button
close