द बाबूस न्यूज़

प्रदेश के चार IAS अफसरों के प्रभार बदला!….आचार संहिता के बीच बदले गए IAS के प्रभार, रीता शांडिल्य के जगह भीम सिंह होंगे मनरेगा आयुक्त….राठौर को मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन का दिया एडिश्नल चार, देखिए सूची

आचार संहिता लगने के बाद राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के चार आईएएस अफसरों के प्रभार बदलने के साथ ही उन्हें नयी प्रभार सौपा गया है |

राज्यपाल के नाम से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत द्वारा जारी की गई आदेश के अनुसार आईएएस निरंजन दास को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की जिम्मेदारी दी गई है | आईएएस निरंजन दास 2003 बैच के अफसर है |

वही 2006 बैच के IAS भुवनेश यादव को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। भुवनेश के पास अभी स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव और आयुक्त का प्रभार था।

वही राज्य सरकार ने रीता शांडिल्य को महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त पद से हटाकर उनके जगह आईएएस भीम सिंह को मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है | इसके साथ ही उन्हें संचालक कृषि विभाग एवं गन्ना आयुक्त का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वे 2008 बैच के आईएएस अफसर है |

इसके साथ ही आईएएस सत्यनारायण राठौर को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। वे 2008 बैच के आईएएस अफसर है |

Back to top button
close