देश - विदेश

अजित जोगी का भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप……स्थानीय युवाओं की नौकरी छीन रही है कांग्रेस सरकार….JCC पहले से जारी नहीं करेगा घोषणा-पत्र…. बड़ी पार्टिया कर लेती है नकल…कोरबा से जोगी और बिलासपुर से धर्मजीत सिंह लड़ सकते है चुनाव

जेसीसी सुप्रीमों अजित जोगी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस रोजगार के विज्ञापन में युवाओं के स्थानीय होने की अनिवार्यता खत्म कर बाहरी लोगों को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविदाकर्मियों को रेगुलर करने और बेरोजगारो को भत्ता देने का जो वादा किया था इसमें भी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है |

वही कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को लेकर अजित जोगी ने कहा कि कोरबा के लोग चाह रहे है कि वे कोरबा से चुनाव लड़े लेकिन अभी तय नहीं हुआ है, वही बिलासपुर से धर्मजीत सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर अजित जोगी ने कहा कि वे बिलासपुर से एक बेहतर प्रत्याशी हो सकते है | लेकिन अभी इस मामले की अंतिम फैसला पार्टी की संवैधानिक बैठक में होगा।

कांग्रेस पर घोषण पत्र नकल करने का आरोप लगाते हुए अजित जोगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता कांग्रेस की शपथ पत्र को नक़ल किया था | जिसके कारण कांग्रेस को जीत मिली थी, इसलिए जनता कांग्रेस लोकसभा के लिए घोषणा पत्र पहले से जारी नहीं करेगा |

Back to top button
close