देश - विदेश

अंतागढ़ FIR मामला : HC में अजीत जोगी, मंतूराम पवार व पुनीत गुप्ता के याचिका पर सुनवाई टली….अब अगली तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई

अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री द्वारा दर्ज की गई FIR को चुनौती देने वाले याचिका पर आज सुनवाई हुई | हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए तीन सप्ताह के बाद अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी। अब चर्चित नान घोटाले मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी |

बता दें कि कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने भ्रष्टाचार अधिनियम धारा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मंत्री रोजश मूणत, डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी, 420, पैसों का प्रलोभन का मामले में पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी |

दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती देते हुए पूर्व सीएम अजित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था, जिस पर आज कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले में तीन सप्ताह बाद सुनवाई के लिए तारीख तय की है |

Back to top button
close